इस खिलाड़ी ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड, टी20 में सबसे तेज 10,000 रन किए पूरे

The Hindi Post

नई दिल्ली | पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इस समय पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं. उन्होंने इस लीग के दौरान टी20 क्रिकेट में इतिहास रचा और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

बाबर आजम बुधवार को वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़कर टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

बाबर ने 271 पारियों में यह मुकाम हासिल किया, जबकि क्रिस गेल को यह उपलब्धि हासिल करने में 285 पारियां लगी.

Babar Azam (1)

भारत के विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए 299 पारियां खेली.

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में पेशावर जाल्मी के लिए खेलने वाले बाबर को विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए केवल छह रनों की जरूरत थी. उन्होंने कराची किंग्स के खिलाफ पीएसएल मैच में यह कारनामा कर दिखाया.

कुल मिलाकर, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सबसे छोटे प्रारूप में 10,000 रन बनाने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए. जिसमें गेल 14,562 रनों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि पाकिस्तान के शोएब मलिक 13,159 रनों के साथ सूची में तीसरे स्थान पर हैं.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!