Rajya Sabha Elections 2024: सोनिया गांधी ने राजस्थान से भरा नामांकन, राहुल-प्रियंका रहे मौजूद, VIDEO
जयपुर | कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.
वह पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ राजस्थान विधानसभा पहुंची.
उनके नामांकन दाखिल करने के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थे.
सोनिया के आज सुबह जयपुर पहुंचने के बाद ही पार्टी ने उनके नाम की औपचारिक घोषणा कर दी थी. सोनिया गांधी के साथ तीन और नेताओं के नाम का भी ऐलान किया गया. इनमें हिमाचल प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी, बिहार से अखिलेश प्रसाद सिंह और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे का नाम शामिल है.
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा खाली की गई सीट से सोनिया गांधी को राज्यसभा भेजने की तैयारी है.
CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी ने जयपुर, राजस्थान में राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र भरा। pic.twitter.com/aPpWNndFJ5
— Congress (@INCIndia) February 14, 2024
जयपुर में उनके और टीम के स्वागत के लिए बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सोनिया गांधी के राज्यसभा में आने से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा.
डोटासरा ने कहा, “यह राजस्थान के लिए गर्व की बात है.”
डोटासरा के बाद नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी बात की. सभी नेताओं ने गांधी परिवार का स्वागत किया और कार्यकर्ताओं के ऊंचे मनोबल की बात कही.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क