झारखंड के CM ने ED के अधिकारियों के खिलाफ दर्ज कराई FIR, लगाए गंभीर आरोप

झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

रांची | एक तरफ ED मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भूमि घोटाले में पूछताछ कर रही है, तो दूसरी तरफ सोरेन ने ED के एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज, असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा, अनुपम कुमार एवं अन्य के खिलाफ रांची स्थित एसटी-एससी थाने में बुधवार को एफआईआर दर्ज करा दी.

FIR में उन्होंने आरोप लगाया है कि 29 जनवरी को उनके दिल्ली स्थित आवास की ED अफसरों द्वारा जिस तरह तलाशी ली गई और जिस तरह उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया गया, वह अपमानजनक है.

CM ने कहा है कि वे अनुसूचित जनजाति से आते हैं. ED का ऑपरेशन उन्हें और उनके पूरे समुदाय को अपमानित करने वाला है. रांची स्थित एसटी-एससी थाना ने CM के आवेदन पर ED के अफसरों के खिलाफ केस संख्या 6/24 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. प्राथमिकी में एसटी-एससी (पीए) एक्ट की धारा 3 (1) (पी)(आर)(एस)(यू) लगाई गई है.

CM ने अपने आवेदन में कहा है कि 27 और 28 जनवरी 2024 को मैंने नई दिल्ली का दौरा किया था और शांति निकेतन, जिसे झारखंड राज्य द्वारा आवास एवं कार्यालय उपयोग हेतु पट्टे पर लिया गया है, वहां रुका था. 29 जनवरी 2024 को मुझे पता चला कि ED के अधिकारियों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उस परिसर में कथित तलाशी ली थी. यह कथित तलाशी मुझे बिना किसी सूचना के ली गई थी. मैं 30 जनवरी को रांची लौटा तो इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के साथ-साथ प्रिंट मीडिया में भी सर्च करने वाले इन अधिकारियों की करतूत देखी. मुझे और मेरे पूरे समुदाय को परेशान करने और बदनाम करने के लिए झारखंड भवन, नई दिल्ली और 5/01, शांति निकेतन, नई दिल्ली में ऑपरेशन किया गया.

CM ने कहा है कि ED के अधिकारियों ने मुझे 29 और 31 जनवरी को रांची में उपस्थित रहने के लिए कहा था. प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा व्यापक कवरेज से यह स्पष्ट है कि ED अधिकारियों ने मीडिया को इसकी जानकारी दी थी, ताकि मीडिया में तमाशा बनाया जा सके और आम जनता की नजरों में मेरी बदनामी हो.

मुझे 30 जनवरी को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि ED के अधिकारियों ने गलत सूचना लीक की है कि आवास परिसर से जब्त की गई नीली बीएमडब्ल्यू कार मेरी है और मेरे परिसर से भारी मात्रा में अवैध नकदी मिली थी. मैं बीएमडब्ल्यू निर्मित उस कार का मालिक नहीं हूं, जिसके मालिक होने का दावा ED के अधिकारियों ने किया है. ED के अधिकारियों और अज्ञात अन्य लोगों ने, जो किसी अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के सदस्य नहीं हैं, जानबूझकर मुझे सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के लिए यह कृत्य किया है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!