होटल के कमरे में घुसकर जिस महिला से साथ की गई थी मारपीट उसके साथ हुई हैवानियत, युवकों ने किया गैंगरेप, दूसरे धर्म के पुरुष के साथ होटल में रुकी थी महिला
कर्नाटक के हावेरी जिले से गुरुवार को एक हैरान करने वाली खबर सामने आई थी जिसमें एक महिला और पुरुष को होटल के कमरे में घुस कर युवकों के समूह ने जमकर मारा था. दरअसल, यह मामला मॉरल पुलिसिंग का है. महिला और पुरुष हावेरी के एक होटल में रुके हुए थे. दोनों का अलग-अलग धर्म है. इस बारे में जानकारी होने पर पांच से छह युवक होटल में घुस आए थे और दोनों के साथ मारपीट की थी. साथ ही वीडियो भी रिकॉर्ड किया था. यह घटना आठ जनवरी की है.
अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जिस महिला के साथ मारपीट की गई थी उसने एक वीडियो जारी कर कहा है कि युवकों ने उसका गैंगरेप किया था.
अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाली महिला ने कहा कि जब वह होटल में थी तब वहां पांच से छह लोग पहुंचे और वे उसके कमरे में घुस आए थे. महिला ने कहा कि इसके बाद वो उसे जबरन अपने साथ ले गए थे.
महिला ने कहा कि वे उसे एक सुनसान जगह पर ले गए थे और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की थी. बाद में सभी ने उसके साथ बलात्कार किया था. इसके बाद उन्होंने उसे कार में बिठाया था. फिर कार ड्राइवर ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया था.
महिला ने कहा कि इसके बाद भी युवकों ने उसे नहीं जाने दिया था. उसे दो-तीन जगहों पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. बाद में आरोपी उसे राष्ट्रीय राजमार्ग पर ले गए और उसे बस में चढ़ा दिया था.
महिला ने वीडियो में पुलिस से अपील करते हुए मांग की, “मैं चाहती हूं कि इन लोगों को सजा हो.”
पीड़िता के पति ने भी मीडिया के सामने आकर कहा है कि उसकी पत्नी के साथ मनचलों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है.
“उन्होंने पहले मेरी पत्नी का अपहरण किया और फिर उसके साथ मारपीट की. मेरी पत्नी ने परिवार के एक सदस्य से इस क्रूरता के बारे में खुलकर बात की है. उसने मुझे नहीं कुछ नहीं बताया था.”
घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए, हावेरी के एसपी, अंशू कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पीड़िता के वीडियो बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा और जांच की जाएगी. इससे पहले, महिला हंगल के पुलिस स्टेशन गई थी और वरिष्ठ अधिकारियों और महिला पुलिसकर्मियों के सामने बयान दिया था.
श्रीवास्तव ने आगे कहा, ”सामूहिक दुष्कर्म के बारे में पहले जिक्र नहीं किया गया था. अब जब महिला ने दुष्कर्म होने की बात बताई है तो उनका बयान दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अब जब वह सामने आई है और घटना के बारे में बताया है तो उनका बयान दर्ज किया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस