नए भारत की नई ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस, आम जनता के बजट में नॉन एसी लग्जरी ट्रेन

The Hindi Post

अयोध्या | अमृत काल में देशवासियों को अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल रही है. यह नए भारत की नई ट्रेन है जो आम जनता के लिए कम बजट में लग्जरी के साथ उन्हें उनकी यात्रा में काफी सुविधाजनक रहेगी.

इस ट्रेन को वंदे भारत की तर्ज पर तैयार किया गया है. लेकिन ये नॉन एसी ट्रेन है. यह ट्रेन काफी सुविधाजनक है. इस ट्रेन के जरिए देश में रेल यात्रा को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. यह ट्रेन यात्रियों को आराम, सामर्थ्य और गति का एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगी.

पहले चरण में दो नई ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है. इनमें एक ट्रेन दरभंगा से होते हुए अयोध्या धाम से आनंद विहार टर्मिनस जाएगी और दूसरी मालदा टाउन से बेंगलुरू तक चलेगी. अमृत भारत एक्सप्रेस में 22 नॉन एसी कोच शामिल हैं. इसमें 14 स्लीपर कोच हैं और आठ जनरल कोच हैं.

इस ट्रेन के अंदर सुविधाओं की बात करें तो हर सीट के पास चार्जिंग सॉकेट लगाए गए हैं. पहले आम ट्रेनों में दो ही चार्जिंग सॉकेट हुआ करते थे. अब हर सीट के पास एक चार्जिंग सॉकेट लगाया गया है. पीने के पानी की मशीन को भी अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है, ताकि आप बिना हाथ लगाए नीचे बने पैडल को प्रेस करके शुद्ध पेयजल लेकर पी सकते हैं.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!