ED के समन पर CM केजरीवाल ने दिया जवाब

The Hindi Post

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने ED के समन का जवाब दिया है. विपश्यना पर जाने से पहले ED को भेजे अपने जवाब में केजरीवाल ने समन को गैरकानूनी बताया हैं. उन्होंने कहा, “मैं हर कानूनी समन को मानने के लिए तैयार हूं.”

केजरीवाल ने कहा, “ED का यह समन भी पिछले समन की तरह गैर कानूनी है और राजनीति से प्रेरित है इसलिए समन को वापस लिया जाए. मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता से जिया है और मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है.”

बता दे कि यह दूसरी बार हैं जब केजरीवाल ED द्वारा बुलाए जाने के बाद भी नहीं गए. वह विपश्यना शिविर में शामिल होने के लिए गए हैं. CM केजरीवाल 30 दिसंबर तक इस शिविर में रहेंगे.

ED ने कथित शराब नीति घोटाला मामले में केजरीवाल को 21 दिसंबर को पेश होने के लिए बुलाया था.

इस मामले में ED पहले ही पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!