कोरोना: एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 2669, अस्पताल अलर्ट पर

फाइल फोटो | IANS

The Hindi Post

कोरोना एक बार फिर से खबरों में हैं. इस बार चर्चा हो रही हैं इसके नए वैरियंट की. नए वैरियंट का नाम हैं JN.1

भारत में अब तक इस वैरियंट के 21 मरीज मिले हैं. इसके चलते केंद्र और प्रदेशों की सरकारें अलर्ट पर हैं. अस्पतालों में खास एहतियात बरती जा रही है. भीड़ में मास्क पहनने की अपील की गई है.

बता दे कि देश में गुरुवार को 358 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इससे पहले बुधवार को 614 कोरोना मरीज सामने आए थे. ये 21 मई के बाद सबसे ज्यादा संख्या थी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 358 नए केस मिले हैं. अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2,669 हो गई है. JN.1 का पहला मरीज केरल में मिला था.

सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में केरल में तीन मरीजों की जान गई है. देश में मरने वालों की संख्या 5,33,327 हो गई है.

ताजा मामले मुख्य रूप से केरल, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और महाराष्ट्र से सामने आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,70,576 हो गई है. देश का रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत है. देश में कोविड मरीजों की कुल संख्या 4.50 करोड़ (4,50,06,336) हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक 220.67 करोड़ कोविड डोज लगाई जा चुकी हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!