अरविंद केजरीवाल विपश्यना शिविर के लिए रवाना, ED ने 21 दिसंबर को शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए भेजा हैं समन
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल विपश्यना के लिए रवाना हो गए हैं.
उन्हें ED ने कथित शराब नीति घोटाला मामले में 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए समन भेजा था. उनको पूछताछ के लिए पेश होना था.
बता दे कि दिल्ली के CM पहले से तय विपश्यना कार्यक्रम में 30 दिसंबर तक मौजूद रहेंगे. इस कारण वह ED के सामने पेश नहीं हो सकेंगे. यह लगातार दूसरी बार है जब ED के समन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूछताछ में शामिल नहीं होंगे.
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में इस साल 16 अप्रैल को ED ने अरविंद केजरीवाल से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी. केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए 2 नवंबर को समन जारी किया था, लेकिन वह 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में व्यस्त होने का हवाला देकर ED के सामने पेश नहीं हुए थे.
इसके बाद 18 दिसंबर को ED ने उन्हें दोबारा समन जारी करके 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा था और इस बार भी केजरीवाल ED के सामने पेश नहीं हो सकेंगे.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क