मंदिर के गेट पर युवक ने की पेशाब, CCTV में कैद हुई हरकत
देहरादून | डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में आने वाले हर्रावाला से मंगलवार को एक शर्मनाक घटना सामने आई. यहां एक असामाजिक तत्व ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया. घटना काली माता मंदिर की है. इस शख्स की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. है.
पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. लोगों ने आरोपी को जल्द पकड़ने की पुलिस से मांग की है. माहौल के शांत बनाए रखने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, हर्रावाला बाजार में मंदिर को अपवित्र करने की कोशिश और तोड़फोड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सोमवार को मध्यरात्रि के बाद हुई घटना का मंगलवार सुबह पता चलते ही क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त हो गया. आसपास के लोगों के साथ ही काफी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी एकत्र हो गए. हर्रावाला पुलिस ने लोगों को शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देकर हालत को बिगड़ने से बचाया. इसके बाद काफी संख्या में लोग आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर हर्रावाला चौकी पहुंच गए.
A man in skull cap first urinated on a temple & then vandalized it. How seculars will justify this?
The video is said to be from Dehradun.@DehradunPolice @pushkardhami pic.twitter.com/U1WiQMuLde
— Mr Sinha (@MrSinha_) December 12, 2023
बताया जा रहा है कि हर्रावाला में रेलवे चौक से चंद कदम पर पुराना काली मंदिर है. देहरादून-हरिद्वार हाईवे से एकदम सटे मंदिर के प्रवेश द्वार की एक ओर का शीशा मंगलवार सुबह टूटा मिला. मंदिर के बगल में डेरी चलने वाले राकेश पाल ने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे मोहल्ले की एक महिला रोज की तरह मंदिर में दर्शन करने पहुंची, तो वहां शीशे का दरवाजा टूटा और कांच बिखरा देखा.
इस पर उन्होंने आसपास के लोगों के साथ ही निवर्तमान क्षेत्रीय पार्षद विनोद कुमार को सूचना दी. विनोद कुमार का ऑफिस मंदिर के बगल में ही है. बकौल राकेश, पहले सभी ने यह समझा गया कि यह चोरी की घटना है, लेकिन जब निवर्तमान पार्षद और आसपास के दुकानदारों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो हैरान रह गए.
सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति मंदिर के द्वार के बाहर लघुशंका करते नजर आ रहा है. व्यक्ति पहले कंकड़ और फिर बड़ा पत्थर उठा कर मंदिर के शीशे के दरवाजे की ओर मारता है और इसके बाद वह वहां से आगे बढ़ जाता है. आरोपी नंगे पैर है. सीसीटीवी में घटनाक्रम का समय रात 1:14 का दर्ज है.
देहरादून के हर्रावाला स्थित काली मंदिर के बाहर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक कृत्य करने व मंदिर का कांच क्षतिग्रस्त करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। घटना के सम्बन्ध में SSP देहरादून द्वारा दी गई बाइट- pic.twitter.com/YcdvkZ9Ogg
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) December 12, 2023
सीओ अभिनव चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम का भी गठन कर दिया गया है. रास्ते के सभी कैमरे चेक किये जा रहे हैं और आरोपी तक जल्द ही पुलिस पहुंच जाएगी.
आईएएनएस