“योगी जी इन लोगों को आसाराम की तरह उम्रकैद की सजा दिलाना”: सुसाइड नोट लिख दो सगी बहनों ने की खुदखुशी

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

उत्तर प्रदेश के आगरा से सनसनीखेज मामला सामने आया हैं. यहां दो सगी बहनों ने कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी. सुसाइड की यह घटना आगरा के जगनेर स्थित प्रजापति ब्रह्माकुमारी आश्रम की हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.

मृतकों की पहचान एकता और शिखा के रूप में हुई हैं. दोनों के शव फंदे पर लटके हुए थे. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को फंदे से उतरा और उन्हें पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा.

बता दे कि आत्महत्या करने से पहले दोनों बहनों ने सुसाइड नोट लिखा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने इस सुसाइड नोट को बरामद कर लिया हैं. रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से कहा गया हैं कि मामला उत्पीड़न से तंग आकर खुदकुशी करने का हैं.

इस सुसाइड नोट में संस्था के चार लोगों को जिम्मेदार ठहराया गया है. दोनों बहनों ने नीरज, उसके पिता ताराचंद, गुड्डन और एक महिला को इस कदम को उठाने के लिए दोषी बताया हैं.

दोनों बहनों ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से आरोपियों को आसाराम की तरह उम्रकैद की सजा दिलाने के लिए कहा है. उन्होंने लिखा है, “योगी जी इन लोगों (आरोपियों) को आसाराम बापू की तरह उम्रकैद की सजा दिलाना.”

मृतक बहनों ने सुसाइड नोट में चारों आरोपियों पर पैसे हड़पने के साथ-साथ अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप भी लगाए हैं. पुलिस के मुताबिक, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, दो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई हैं. चारो आरोपी यूपी के बाहर के हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!