लालजी टंडन के बेटे व यूपी के बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन का निधन

The Hindi Post

वरिष्ठ बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन का निधन हो गया है. आशुतोष टंडन लखनऊ पूर्वी सीट से विधायक थे. वह लंबे समय से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था.

बता दें कि आशुतोष टंडन लखनऊ के सांसद रहे लालजी टंडन के पुत्र थे. आशुतोष टंडन यूपी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

टंडन के निधन पर सीएम योगी ने शोक जताया है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा- पूर्व मंत्री एवं लखनऊ (पूर्व) के विधायक, आशुतोष टंडन ‘गोपालजी’ का निधन अत्यंत दुःखद है. एक जनप्रिय, कर्मठ, जुझारू राजनेता के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.

योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री बनाए गए थे टंडन आशुतोष टंडन को लोग ‘गोपाल जी’ टंडन के नाम से भी जानते थे. लालजी टंडन के पुत्र आशुतोष की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से हुई थी. वह साल 2013 में लखनऊ पूर्व सीट पर हुए उप-चुनाव में जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!