आयकर विभाग ने फ्लैट पर की छापेमारी, करोड़ो की रकम जब्त

The Hindi Post

बेंगलुरु में गुरुवार आधी रात को आयकर विभाग की टीम ने एक फ्लैट में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान, आयकर विभाग को एक फ्लैट से करोड़ों की रकम मिली. इस रकम को जब्त कर लिया गया है. रूपए के बंडल कार्टन बक्सों में रखा मिला.

आयकर विभाग ने पूर्व कांग्रेस पार्षद के आवास और उनके रिश्तेदारों के फ्लैट पर छापा मारा था. अधिकारियों के द्वारा यह छापेमारी आरटी नगर में दो जगहों पर की गई.

पूर्व पार्षद अश्वत्थम्मा के एक रिश्तेदार के फ्लैट से इन पैसों की बरामदगी हुई है. आरटी नगर के आत्मानंद कॉलोनी में कार्टन बक्सों में पैक मिले करोड़ों रुपये को अब आयकर विभाग के अधिकारियों ने जब्त कर लिया.

दरअसल आयकर विभाग ने गुरुवार को संदिग्ध कर चोरी को लेकर बेंगलुरु में कई जगहों पर छापेमारी की थी और इसी दौरान यह कैश बरामद हुआ है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!