PM मोदी पहुंचे सैनिकों के बीच; पार्वती कुंड में की पूजा अर्चना

The Hindi Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पहुंचे. यहां जोलिंगकोंग में उन्होंने पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की. इसके बाद पीएम मोदी ने आदि-कैलाश में भी आशीर्वाद लिया.

पीएम मोदी यहां से गुंजी गांव पहुंचे जहां उन्होंने सेना, आईटीबीपी जवानों से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया.  इस दौरान जवानों ने भारत माता की जय के नारे लगाए. पीएम ने बीआरओ कर्मियों के साथ स्थानीय लोगों से भी बातचीत की.

पीएम यहां से दोपहर में अल्मोड़ा के जागेश्वर जाएंगे. वह यहां जागेश्वर धाम में पूजा और दर्शन करेंगे. लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर हैं.

इसके बाद पीएम दोपहर 2:30 बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे जहां वह लगभग 4200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

इस दौरान पीएम के साथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे.


The Hindi Post
error: Content is protected !!