राहुल गांधी ने पहनी कुली की ड्रेस, सिर पर उठाई सूटकेस, भाजपा नेताओं और लोगों ने किया ट्रोल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे और कुलियों से मुलाकात की. उन्होंने कुलियों की तरह लाल शर्ट पहनी और बांह पर पट्टा बांधा. इसके बाद एक आम कुली की तरह सिर पर सूटकेस उठा के चले.
राहुल गांधी ने अपने सिर पर हरे रंग का एक सूटकेस रखा था. उनके साथ लोगों की भारी भीड़ थी. इस बीच सूटकेस की तस्वीर शेयर कर लोग राहुल गांधी को ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल राहुल ने जिस सूटकेस को उठाया उसमें पहिए लगे थे. ऐसे में लोग कह रहे कि सिर्फ राहुल गांधी ही ऐसे बैग को सिर पर उठा सकते हैं जिसमें पहिए लगे हों और उसे आसानी से प्लेटफॉर्म पर खींचते हुए आगे बढ़ा जा सकता है.
भाजपा नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की और लिखा कि यह स्पष्ट है कि वह पिछले कुछ समय से किसी रेलवे स्टेशन पर नहीं गए हैं. उन्हें पता नहीं है कि अब यात्रियों और कुलियों की सुविधा के लिए एस्केलेटर या रैंप हैं. ये सब नाटक के अलावा कुछ नहीं है.
Only someone as dumb as Rahul Gandhi would carry a suitcase on head when it has wheels… 🤦♂️
It is obvious he hasn’t been to a railway station off late… Several of them now have escalators or ramps for convenience of passengers and porters. All this is nothing but theatrics. pic.twitter.com/UVp7oyaGTG
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 21, 2023
एक ट्विटर यूजर ने राहुल गांधी की तस्वीर के साथ लिखा कि राहुल गांधी ने सिर पर पहिए वाला सूटकेस उठाया. जो एक बार पप्पू होता है वह हमेशा पप्पू रहता है.
गेम्स ऑफ पॉलिटिक्स नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया कि पहियों वाले बैग को सिर्फ राहुल गांधी ही अपने सिर पर उठा सकते हैं.
Only Rahul Gandhi can lift bag having wheels..on his head 🗣️🗣️ Kudos!
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/O2SoGS5PZZ
— Gems of Politics (@GemsOf_Politics) September 21, 2023
आशुतोष दुबे नाम के यूजर ने ट्वीट किया, “इसमें कोई संदेह नहीं कि केवल राहुल गांधी जैसा पप्पू ही अपने सिर पर पहिए वाले सूटकेस को उठाकर ले जाएगा.”
No Doubt: Only a Pappu like Rahul Gandhi would carry an empty wheel trolley suitcase on his head. pic.twitter.com/kZTlQU1U8n
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (@AdvAshutoshBJP) September 21, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क