जेल में बंद गैंगस्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

The Hindi Post

पंजाब की संगरूर जेल से गैंगस्टर आमना ऊबा का एक वीडियो लीक हुआ है. वीडियो में आमना को अपनी बैरक से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. आमना पूरे टशन से चल रहा है. टोपी पहने हुआ गैंगस्टर आमना अपने लोअर की दोनों जेबों में हाथ डालकर बेरोक-टोक बाहर निकलने के बाद आगे बढ़ता है.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह वीडियो संगरूर जेल से सोशल मीडिया पर अपलोड की गई है. हालांकि, यह नहीं पता चला है कि यह वीडियो कब रिकॉर्ड किया गया था. पर यह स्पष्ट है कि वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के उद्देश्य से शूट किया गया है.

वीडियो के सामने आने पर जेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. इसके बाद गैंगस्टर के बैरक की तलाशी ली गई. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आमना के बैरक से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. इसके बाद उसके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई.

गौरतलब है कि गैंगस्टर आमना ऊबा ने कुछ साल पहले बठिंडा में गैंगस्टर कुलबीर नुरवाणा पर हमला किया था. उस हमले में नुरवाणा बाल-बाल बच गया था. गैंगस्टर आमना, ऊबा गांव का सरपंच भी रह चुका है.

यह पहला मामला नहीं है जब संगरूर या पंजाब की जेलों से किसी गैंगस्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया हो. इससे पहले भी पंजाब की जेलों से गैंगस्टरों के वीडियो वायरल हो चुके हैं. पंजाब की जेलों के अंदर गैंगस्टरों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल की कई खबरें पहले भी आ चुकी है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!