बॉडी बिल्डर जेलर के साथ महिला और उसके पति ने कथित तौर पर की “ठगी”, 50 लाख की हेरफेर का मामला, FIR दर्ज

Photo: Social Media

The Hindi Post

ऑनलाइन ठगी के कई मामले आपने सुने होंगे. लेकिन इस बार जो कथित ठगी का मामला सामने आया है वो बिलकुल अजब है. ठगी भी किसी आम आदमी के साथ नहीं हुई है बल्कि इस बार शिकार बने है दिल्ली की तिहाड़ जेल के असिस्टेंट सुपरिन्टेन्डेन्ट दीपक शर्मा.

तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा के साथ 50 लाख रुपये की कथित ठगी का मामला सामने आया है. शर्मा ने इसको लेकर एक महिला पहलवान और उसके पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस के अनुसार बॉडीबिल्डिंग के प्रति अपने समर्पण के लिए मशहूर तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा का दावा है कि वह पेशेवर पहलवान रौनक गुलिया और उनके पति अंकित गुलिया द्वारा धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं.

दर्ज FIR के अनुसार, वर्ष 2021 में दीपक शर्मा ने डिस्कवरी चैनल के रियलिटी शो – ‘अल्टीमेट वॉरियर्स’ में भाग लिया था. रौनक गुलिया भी इसी शो में एक प्रतिभागी थी. शर्मा की रौनक से इसी शो के दौरान मुलाकात हुई थी.

अपनी शिकायत में दीपक शर्मा ने दावा किया है कि शो में रौनक गुलिया ने खुद को एक परफॉर्मर और हेल्थ एक्सपर्ट बताया था.

FIR में कहा गया, “रौनक ने मुझे बताया था कि उसके पति हेल्थ प्रोडक्ट्स की इंडस्ट्री में एक नामी उद्यमी हैं. क्योंकि हम दोनों का इंटरेस्ट फिटनेस और स्पोर्ट्स में है इसलिए हम एक दूसरे में कांटेक्ट में आ गए. शो खत्म होने के बाद भी हमारी बात होती थी.”

उन्होंने आगे कहा, “मई 2022 में रौनक गुलिया ने मुझे अपने ब्रांड, ‘रैपिड न्यूट्रिशन’ के लॉन्च इवेंट में अपने पति अंकित गुलिया से मिलवाया था. जनवरी 2023 में उन्होंने मुझे बताया कि उनके पति का व्यवसाय फल-फूल रहा है.”

दीपक ने एफआईआर में दावा किया, “उन्हें अपने बिज़नेस को बढ़ाने लिए अतिरिक्त धन की आवश्यकता थी. उन्होंने मुझे अपने बिज़नेस में लगभग 50 लाख रुपये का निवेश करने के लिए कहा. मैं मान गया.”

“उसने मुझे आश्वासन दिया था कि उसके पति प्रॉफिट में से 10-15 प्रतिशत मुझे देंगे. इसके अलावा, उसने मुझे अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए भी प्रेरित किया. इसके बाद मैं निवेश करने के लिए तैयार हो गया. मैंने 43 लाख रूपए बैंक ट्रांसफर के माध्यम से और 8 लाख रूपए कैश रौनक को दिए.”

उन्‍होंने कहा, ”अप्रैल 2023 में जब मैंने अपने निवेश के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि मेरे साथ धोखाधड़ी की गई थी. यह पता चला है कि कई अन्य लोग भी इसी धोखाधड़ी का शिकार हुए थे. उन्होंने मुझे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी.”

शर्मा ने आगे कहा, ”रौनक और उसके पति ने एक आपराधिक साजिश रची है. उन्होंने मुझे निवेश करने के लिए उकसाया था. उन्होंने निर्दोष लोगों को धोखा दिया है. उन्होंने मुझे मेरे पैसे वापस देने से मना कर दिया है.”

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को दिल्ली के मधु विहार पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई थी और अब आगे की जांच जारी है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!