विक्रम लैंडर ने भेजा चांद का वीडियो, क्या देखा आपने ?

Photo Credit: ISRO

The Hindi Post

चंद्रयान – 3 की लैंडिंग का समय नजदीक आ रहा है. 23 अगस्त की शाम को ISRO इसको अंजाम देगा.

इससे पहले 22 अगस्त यानि मंगलवार को ISRO ने चांद का एक नया वीडियो जारी किया. इस वीडियो को लैंडर इमेजर कैमरा 4 के द्वारा कैप्चर किया गया है.

ISRO ने बताया कि यह चांद का यह वीडियो 20 अगस्त को रिकॉर्ड किया गया था.

यहां देखिये वीडियो –

अब देशवासियों को 23 अगस्त का इंतजार है जब ISRO नया इहितास रचने के करीब होगा. इस दिन शाम 6:04 बजे, चंद्रयान-3 का लैंडर चांद की सतह पर लैंड करेगा.

ISRO का मानना है कि इस उपलब्धि से युवाओं में अंतरिक्ष अन्वेषण के प्रति रुचि और जिज्ञासा बढ़ेगी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!