मोदी सरनेम मानहानि मामला: सजा पर रोक के बाद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई सामने

File Photo | IANS
‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “चाहे कुछ भी हो, मेरा कर्तव्य वही रहेगा. भारत के विचार की रक्षा करना.”
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को बड़ी राहत दी और उनकी सजा पर रोक लगा दी. अदालत ने कहा कि इस मामले में अधिकतम दो साल की सजा देने के पीछे का कारण ट्रायल कोर्ट जज ने नहीं बताया है.
Come what may, my duty remains the same.
Protect the idea of India.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 4, 2023
राहुल गांधी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा सच की हमेशा जीत होती है. उन्होंने साथ देने के लिए सबका शुक्रिया अदा किया.
राहुल गांधी की ओर से कोर्ट में जाने-माने वकील अभिषेक मनु सिंघवी, वरिष्ठ वकील राजिंदर चीमा, हरिन रावल, तरन्नुम चीमा और प्रसन्ना पेश हुए.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा पर रोक लगाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. तमाम कांग्रेस नेता इस पर अपनी प्रतिक्रिया देकर खुशी जाहिर कर रहे हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क