महिला किसानों ने सोनिया गांधी से कहा “राहुल की शादी करा दीजिए”, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया जवाब

The Hindi Post

नई दिल्ली | कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने शनिवार को हरियाणा की किसान महिलाओं और पुरुषों के एक दल से मुलाकात की. इस दौरान, कुछ महिलाओं ने सोनिया गांधी से राहुल गांधी की शादी की बात कही. इस पर सोनिया गांधी ने जवाब दिया ‘आप लड़की ढूंढो न”.

महिला किसानों ने गांधी परिवार (राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा) के साथ दोपहर के भोजन पर महंगाई और अग्निपथ योजना जैसे विषयों पर भी चर्चा की.

राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, “कुछ खास मेहमानों के साथ मां, प्रियंका और मेरे लिए यादगार दिन! सोनीपत की किसान बहनों के दिल्ली दर्शन, उनके साथ घर पर खाना और ढेर सारी बातें. साथ में अनमोल उपहार मिले – देसी घी, मीठी लस्सी, घर का बना अचार और ढेर सारा प्यार.”

राहुल ने अपनी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी वाड्रा की हरियाणा के सोनीपत के किसानों के साथ बातचीत का वीडियो भी साझा किया. राहुल ने इन किसानों को अपने आवास पर भोजन के लिए आमंत्रित किया था.

इस महीने की शुरुआत में, राहुल गांधी ने सोनीपत में किसानों से मुलाकात की थी, जहां महिलाओं ने उनसे कहा था कि उन्होंने अभी तक दिल्ली नहीं देखी है.

राहुल गांधी ने अपनी बहन को फोन कर महिला किसानों को दिल्ली में लंच पर बुलाया था.

महिला किसानों ने प्रियंका गांधी से यह भी पूछा कि बचपन में उनकी मां उनके और राहुल के लिए क्या व्यंजन बनाती थी. इस पर प्रियंका ने जवाब दिया कि चूंकि कश्मीरी पंडित प्याज और लहसुन नहीं खाते हैं, इसलिए वह कसुन बनाती थीं, जहां दही को सरसों के तेल के साथ गर्म किया जाता है और जब यह लाल और भूरा हो जाता है फिर इसमें मसाले मिलाए जाते हैं.

वह कई अन्य व्यंजनों के अलावा ‘खीर’ भी बनाती हैं. हालांकि उन्होंने कुछ समय से खाना नहीं बनाया है, फिर भी सब जानती है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!