अपनी गाड़ी से उतर कर फायरिंग करने लगी महिला, नहीं पहने थी कपड़े, लोग रह गए हैरान, वीडियो आया सामने

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

अमेरिका से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. अमेरिका के कैलिफोर्निया में मंगलवार (25 जुलाई) को एक महिला नग्न अवस्था में अपनी कार से बाहर निकली और उसने फायरिंग करनी शुरू कर दी. यह घटना कैलिफोर्निया में सैन फ्रांसिस्को के बे ब्रिज पर हुई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने अचानक अपना वाहन सड़क के बीचो-बीच रोका और चाकू लहराते और चिल्लाते हुए गाड़ी से बाहर निकली.

इसके बाद महिला ओकलैंड की ओर गाड़ी चला के चली गई. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, एक टोल प्लाजा पर पहुंचने के बाद, महिला एक बार फिर अपनी कार से बाहर निकली पर इस बार वह कपड़े नहीं पहने थी और उसके हाथ में गन (बंदूक) थी.

इस घटना का वीडियो भी सामने आ गया है. वीडियो में महिला को सड़क पर चलते और अपनी गन से हवा में फायर करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, पुलिस अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने उस महिला को सफलतापूर्वक हिरासत में ले लिया. अच्छी बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

हालांकि अभी यह नहीं पता चला पाया है कि महिला ने ऐसा क्यों किया. महिला की गिरफ्तारी के बाद उसे एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका मनोचिकित्सकीय परिक्षण जारी है. साथ ही उसकी देखभाल की जा रही है. एक बार रिहा होने के बाद, उसे घटना से संबंधित अनिर्दिष्ट आरोपों का सामना करना पड़ेगा.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!