UP: नदी के तेज बहाव में फंसी यात्रियों से भरी बस, रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो आया सामने

इन दिनों पहाड़ों पर भारी बारिश हो रही है. इसके कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. यही हाल कोटा वाली नदी का भी है.
बिजनौर (उतर प्रदेश) के भागूवाला में कोटा वाली नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. इस बीच उत्तर प्रदेश परिवहन की सवारियों से भरी बस इस नदी के बीच फंस गई. जानकारी के अनुसार, बस में 40 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
पर घटना के समय चीखपुकार मच गई थी. सब को अपने प्राण संकट में दिखने लगे थे. ये तो शुक्र रहा कि समय पर मदद पहुंच गई और सभी बच गए.
बिजनौर: नदी के तेज बहाव में फंसी रोडवेज की बस, कोटावाली नदी में अचानक आया तेज पानी, क्रेन की मदद से लोगों को बचाया गया#Bijnor pic.twitter.com/tRg1t5CvHT
— The Hindi Post (@thehindipost) July 22, 2023
बस को पलटने से रोकने के लिए इसे यथावत रोका गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. बिजनौर प्रशासन ने जेसीबी मशीन से रेस्क्यू कर सभी लोगो को बचाया. पर रेस्क्यू ऑपरेशन बिलकुल भी आसान नहीं था क्योंकि पानी का बहाव बहुत तेज था.
बता दे कि यह पूरा मामला बिजनौर के थाना मंडावली के कोटा वाली नदी का हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क