एकजुट विपक्ष का ‘इंडिया’ नाम किसने सुझाया?
बेंगलुरु | कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन को एक नया नाम देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि उनके गठबंधन को ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव एलायंस’ (आईएनडीआईए) यानी ‘इंडिया’ नाम से जाना जाएगा. इसका मतलब है भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन. पार्टी सूत्रों ने कहा कि यह नाम पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने सुझाया था.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान राहुल गांधी ने विपक्षी गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ रखा.
एक सूत्र ने बताया कि पूर्व लोकसभा सांसद ने कहा कि यह गठबंधन देश के लिए बनाया गया है.
सूत्र ने बताया कि राहुल गांधी ने बैठक के दौरान यह भी कहा कि संविधान, लोकतंत्र, स्वतंत्रता, संस्थाओं और लोगों पर हमला किया जा रहा है.
सूत्र ने यह भी कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले राहुल गांधी द्वारा सुझाए गए नाम का समर्थन किया था. इसके बाद गठबंधन के अन्य सदस्यों ने इस पर अपनी सहमति जताई.
आईएएनएस