चेन्नई-बेंगलुरु डबल डेकर एक्सप्रेस में धुआं निकलने से मची अफरा तफरी, VIDEO

Photo: IANS
चेन्नई-बेंगलुरु डबल डेकर एक्सप्रेस में धुआं निकलने से यात्रियों में दहशत फैल गई. यह घटना चित्तूर जिले के कुप्पम शहर के पास हुई.
घटना गुरुवार की है. एक कोच से धुआं निकलने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई.
धुआं देख S6 कोच के यात्रियों ने चेन खींची और नीचे उतर गए.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन के गुडियाट्टम रेलवे स्टेशन से गुजरने के कुछ मिनट बाद धुआं देखा गया.
#WATCH आंध्र प्रदेश: चित्तूर में चेन्नई-बेंगलुरु डबल डेकर एक्सप्रेस में आग लग गई। आग कोच नंबर S6 में लगी। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/DFx9bclGKm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2023
अधिकारियों ने कहा कि धुआं ब्रेक जाम के कारण धुआं निकलने लगा. घटना में किसी को कुछ नहीं हुआ. सभी यात्री सुरक्षित है.