ग्रेटर नोएडा : ग्रेनो वेस्ट के गैलेक्सी प्लाजा में लगी आग, पांचवी मंजिल से कूदा शख्स

The Hindi Post

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बने गैलेक्सी प्लाजा में गुरुवार को आग लगने से हड़कंप मच गया. इस घटना के वीडियो भी सामने आ गए है. एक वीडियो में दो लोगों को इमारत से लटके हुए देखा जा सकता है.

जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति पांचवी मंजिल से कूद गया, उसका भी वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि उसे काफी चोट लगी है.

बताया जा रहा है कि उसके सिर और रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और बिसरख कोतवाली की पुलिस टीम भी पहुंच गई.

शुरुआती जांच में पता चला है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ही आग लगी है. प्लाजा के अंदर धुआं भर जाने से लोगों का दम घुटने लगा और जब वो नीचे नहीं उतर पाए तो उन्होंने बिल्डिंग से कूदने की सोची. हालांकि, यह गलत फैसला था.

मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंच कर बचाव कार्य किया.

गौतम बुद्ध पुलिस ने कहा कि कोई जनहानि नहीं हुई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!