‘अब यहां क्यों आए हो’, गांव में बाढ़ के हालात से नाराज महिला ने विधायक को मारा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

हरियाणा के जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के विधायक ईश्वर सिंह के लिए उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई जब एक महिला ने उन्हें काफी लोगों की मौजूदगी में थप्पड़ मार दिया.
बता दे कि ईश्वर सिंह बुधवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे थे. इसी दौरान वो घुला भी पहुंचे. महिला घग्गर नदी के उफान के कारण इलाके में उत्पन्न बाढ़ की स्थिति को लेकर काफी गुस्से में थी.
“तुम अब क्यों आए हो?”, महिला ने विधायक को थप्पड़ मारते हुए पूछा.
महिला एक ‘बंध (छोटा बांध)’ के टूटने से नाराज थी. इस बंध के टूटने से क्षेत्र में पानी घुस आया है और बाढ़ जैसी स्थिति है.
विधायक को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने निकले JJP विधायक।
ईश्वर सिंह को महिला ने जड़ा थप्पड़।कहा सब बह गया अब क्या करने आए हो। #Haryana pic.twitter.com/GboqzZS7xv
— Ahmad (@MrAhmadG) July 12, 2023
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए जेजेपी विधायक ने कहा कि जब वह एक गांव में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने गए तो लोगों ने उनका अपमान किया.
ईश्वर सिंह ने कहा, “महिला ने मुझसे कहा कि अगर मैं चाहती तो ‘बंध’ नहीं टूटता. मैंने उसे समझाया कि यह एक प्राकृतिक आपदा है और पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई है.”
विधायक ने कहा कि उन्होंने महिला को उसके कृत्य के लिए ‘माफ’ कर दिया है और वह उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे.
बता दे कि जेजेपी हरियाणा में भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क