कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सीमा और सचिन पहुंचे घर, आज सुबह हुड लुक्सर जेल से हुए थे रिहा, अब आगे क्या होगा?

Photo: IANS
ग्रेटर नोएडा | कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शनिवार को पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन (भारतीय नागरिक) को जेल से रिहा कर दिया गया. दोनों रिहाई के बाद घर पहुंचे.
अब इस मामले में पुलिस अंतिम आरोप पत्र दाखिल करेगी. तब तक यह केस नॉर्मल केस की तरह चलता रहेगा. जब तारीख होगी तब सीमा और सचिन को कोर्ट में पेश होना होगा.
एडवोकेट हेमंत पराशर ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए बताया कि आज सुबह सीमा और सचिन रबूपुरा (ग्रेटर नोएडा) स्थित अपने घर पहुंच गए. घर पहुंचने के बाद दोनों बेहद खुश हैं.
एडवोकेट पराशर ने कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम करती रहेंगी.
बता दे कि PUBG खेलते-खेलते सीमा और सचिन को प्यार हो गया. इसके बाद, सीमा नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ गई. सीमा साथ में अपने चार बच्चों को भी ले आई. वह सचिन के साथ पिछले कुछ समय से रह रही थी. जब पुलिस को उसके यहां रहने के बारे में पता चला तो उसको गिरफ्तार कर लिया गया.
साथ ही सचिन और उसके पिता नेत्रपाल को भी अरेस्ट कर लिया गया. कल (शुक्रवार) नोएडा की एक अदालत ने सीमा, सचिन और नेत्रपाल को जमानत दे दी थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)