विदेशी महिला को गलत तरह से छूने वाला शख्स गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए बदल लिया हुलिया, हटवा दी मूंछें

The Hindi Post

जयपुर | एक विदेशी महिला को गलत तरीके से छूने और उसे छेड़ने वाले व्यक्ति को राजस्थान के बीकानेर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बुधवार को कहा कि वह पेशे से शिक्षक है.

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि विदेशी महिला से छेड़छाड़ करने वाला ऑटो-रिक्शा चालक नहीं है, जैसा कि पहले कहा गया था, बल्कि निजी कॉलेज में एक टीचर है.

आरोपी बीकानेर के ओखा कस्बे का रहने वाला है और उसका नाम कुलदीप सिंह सिसौदिया है.

दो दिन पहले ही उसकी नियुक्ति एक निजी कॉलेज में अंग्रेजी शिक्षक के पद पर हुई थी. उसने इंग्लिश में डबल MA किया है और नौकरी की तलाश में जयपुर आया था. यहां उसे महिला पर्यटक मिली जिससे वो बातें करने लगा और बाद में उसने उसे (महिला) को गलत तरीके से छुआ. इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड हो गया.

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, वह नोखा शहर (राजस्थान) वापस लौट गया और अपनी मूंछें साफ कर ली ताकि उसकी पहचान न हो सके. हालांकि, गोपनीय सूचना मिलने पर जयपुर पुलिस ने उसे (कुलदीप सिंह सिसौदिया) पकड़ लिया.

पुलिस ने सिसोदिया की टोपी और टी-शर्ट जब्त कर ली है. यह वही टोपी और टी-शर्ट है जो वो वायरल वीडियो में पहने हुए दिख रहा है.

डीसीपी योगेश गोयल ने बताया कि वीडियो में दिख रही महिला पर्यटक इंग्लैंड की नागरिक है. वह सिंधी कैंप के पास एक होटल में रुकी थी.

उन्होंने कहा कि यह जानकारी होटल से मिली है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!