सरकार ने बताया कितने दिनों बाद टमाटर के कीमतों में आएगी गिरावट
नई दिल्ली | आम आदमी की जेब पर भारी पड़ रही टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच सरकार ने शुक्रवार को कहा कि अगले 15 दिनों में कीमतें स्थिर होने की उम्मीद है.
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि सिरमौर और सोलन से फसलें आनी शुरू होने पर कीमतें गिरनी शुरू हो जाएंगी.
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश से फसल आने के बाद दिल्ली में टमाटर की कीमतें कम होने लगेंगी.
सिंह ने आगे कहा कि अगस्त तक टमाटर की कीमतें पूरी तरह से स्थिर होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि हर साल इन दिनों में टमाटर की कीमते बढ़ जाती है.
इस साल, खराब मौसम के चलते कीमतें बढ़ गई हैं. सिंह ने कहा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश से टमाटर की फसल प्रभावित हुई है.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमतें 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास है, जबकि उत्तर प्रदेश में यह 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है.
आईएएनएस