PhonePe ने क्यों दी कांग्रेस को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी ?

The Hindi Post

मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने है. चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है.

अब कांग्रेस ने एक कैंपेन चलाया है. इसमें उसने एक QR कोड पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए PhonePe लिखा है. पार्टी ने CM शिवराज सिंह चौहान पर काम के बदले पैसे लेकर भ्रष्ट आचरण में शामिल होने का गंभीर आरोप लगाया है. इस पोस्टर पर लिखा है 50 परसेंट लाओ, PhonePe पर काम कराओ.

इस पर PhonePe कंपनी ने आपत्ति दर्ज कर दी है.

PhonePe ने ट्विटर पर लिखा, “PhonePe किसी भी तीसरे पक्ष, चाहे वह राजनीतिक हो या गैर-राजनीतिक, द्वारा उसके ब्रांड लोगो के अनधिकृत उपयोग पर आपत्ति जताता है. हम किसी राजनीतिक अभियान या पार्टी से जुड़े नहीं हैं.”

एक और ट्वीट में, कंपनी ने कहा, “PhonePe लोगो हमारी कंपनी का एक रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है और PhonePe के बौद्धिक संपदा अधिकारों के किसी भी अनधिकृत इस्तेमाल होने पर कानूनी कार्रवाई होगी. हम विनम्रतापूर्वक मध्य प्रदेश कांग्रेस से हमारे ब्रांड लोगो और रंग वाले पोस्टर और बैनर हटाने का अनुरोध करते हैं.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!