श्रीनगर-जम्मू इंडिगो फ्लाइट पाकिस्तान एयरस्पेस में घुसी, बाद में हुई अमृतसर में लैंड

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली । खराब मौसम के चलते श्रीनगर-जम्मू इंडिगो फ्लाइट क्षण भर के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गई. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

एयरलाइन की तरफ से बयान में बताया गया कि श्रीनगर-जम्मू इंडिगो फ्लाइट 6E-2124 को खराब मौसम के चलते रास्‍ता बदलना पड़ा. ऐसा करना जरुरी हो गया था. मगर, बाद में फ्लाइट को उसकी सही दिशा यानि अमृतसर के लिए डायवर्ट कर दिया गया था.

एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा, “फ्लाइट के पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले, एयरलाइन (इंडिगो) ने तुरंत दोनों देशों के संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया था.”

नतीजतन, जम्मू और लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) केंद्रों ने उड़ान के सुचारू डायवर्जन का रास्ता साफ किया.

अधिकारी ने कहा, “डायवर्जन के बावजूद विमान में सवार यात्री अपने गंतव्य पर सुरक्षित पहुंच गए हैं.”

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!