टाइटन सबमरीन में सवार सभी पांच यात्रियों की हुई मौत, “टाइटन सबमरीन में इतनी तेजी से पानी घुसा होगा कि क्रू को पता ही नहीं चला”

पनडुब्बी की सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

टाइटन सबमरीन (पनडुब्बी) में सवार पांच यात्रियों की मौत को चुकी है. पनडुब्बी विशेषज्ञों के अनुसार जहाज (पनडुब्बी) के फट जाने के बारे में उसमें सवार लोगों को जानकारी ही नहीं हुई होगी. यह बहुत तेज गति से हुआ होगा.

पनडुब्बी के विशेषज्ञ ओफर केटर ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि यदि कोई चीज जहाज के पतवार को तोड़ती है जिससे दबाव में कमी आती है, तो विस्फोट एक नैनोसेकंड नहीं तो एक मिलीसेकंड के भीतर ही हो जाएगा.

ओशनगेट एक्सपीडिशन की टाइटन पनडुब्बी का मलबा गुरुवार देर रात बरामद हो गया था. इससे पुष्टि हो गई कि इसमें सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी है.

विशेषज्ञों ने द पोस्ट को बताया कि जब संपर्क टूटा, तब जहाज (पनडुब्बी) पानी की सतह से 10,000 फीट नीचे रही होगी.

जो पांच यात्री इस पनडुब्बी में सवार थे और जिनकी मौत हो चुकी है वो है – खोजकर्ता हामिश हार्डिंग, पॉल-हेनरी नार्जियोलेट, ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश और पाकिस्तानी नागरिक शहजादा दाऊद और उनका बेटा सुलेमान दाऊद.

पांचों क्रू सदस्यों के शव बरामद होने की संभावना नहीं है.

बता दें कि टाइटैनिक जहाज एक हिमखंड से टकराने के बाद डूब गया था. यह घटना साल 1912 में हुई थी. टाइटैनिक – इंग्लैंड से न्यूयॉर्क तक की अपनी पहली यात्रा के दौरान 2,224 यात्रियों और चालक दल को लेकर जा रहा था जब वो डूब गया था. इस हादसे में 1,500 से अधिक लोग मारे गए थे.

इसका मलबा 1985 में खोजा जा सका था. इसके बाद से यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!