दिल्ली के आर्यभट्ट कॉलेज में स्टूडेंट की चाकू से गोदकर हत्या

Photo: IANS

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निग के बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान के प्रथम वर्ष के छात्र निखिल चौहान की आर्यभट्ट कॉलेज के बाहर कथित तौर पर तीन लोगों ने हत्या कर दी.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें घटना के संबंध में चरक पालिका अस्पताल से फोन आया था. फोन करने वाले शख्स ने पुलिस को जानकारी दी कि सीने पर चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल एक छात्र को अस्पताल लाया गया है. बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने कहा कि मौके पर एक टीम भेजी गई तो पता चला कि पश्चिम विहार निवासी निखिल चौहान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसे आर्यभट्टा कॉलेज से अस्पताल लाया गया था.

पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि निखिल स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान का प्रथम वर्ष का छात्र था. करीब सात दिन पहले कॉलेज में ऑफ ओपन लर्निंग लर्निग के एक छात्र ने निखिल की गर्लफ्रेंड से बदसलूकी की थी.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “आज दोपहर करीब 12.30 बजे वही छात्र जिसने निखिल की प्रेमिका के साथ बदसलूकी की थी, अपने तीन साथियों के साथ कॉलेज गेट के बाहर निखिल से मिला और उसके सीने में चाकू घोंप दिया. इससे निखिल बुरी तरह घायल हो गया. बाद में उसकी मौत हो गई.”

पुलिस ने इस घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!