गुजरात में दरगाह हटाने के नोटिस पर भारी बवाल, भीड़ ने किया पथराव, आगजनी, एक शख्स की मौत
गुजरात के जूनागढ़ में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान बवाल हो गया. दरअसल, एक दरगाह को हटाने का नोटिस लगाने के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचे तो बड़ी संख्या में लोग इक्कठा हो गए. उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया, पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की और गाड़ियों में आग लगा दी.
इस हिंसक प्रदर्शन में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस ने 174 लोगों को हिरासत में लिया है और इस पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है.
जूनागढ़ के एसपी रवि तेजा वासमसेट्टी ने बताया कि जूनागढ़ में मजेवाड़ी गेट के पास एक दरगाह है. जूनागढ़ नगर पालिका द्वारा दरगाह को नोटिस दिया गया और पांच दिन में दरगाह की वैधता को लेकर कागजात जमा करने को कहा गया.
#WATCH | A mosque near Majewadi Gate was given notice by the Junagadh Municipal Corporation to present the documents within 5 days. Around 500-600 people had gathered there yesterday. The police were convincing them not to block the road. Stones were pelted at around 10.15 pm and… pic.twitter.com/U5YfQe6R04
— ANI (@ANI) June 17, 2023
पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्थिति रात करीब 10.15 बजे तब बिगड़ गई जब भीड़ ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया और कई वाहनों में आग लगा दी.
तेजी से बिगड़ते हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
वासमसेट्टी ने कहा, “इस घटना में पुलिस कर्मी घायल हुए है. कुल 174 लोगों को हिरासत में लिया गया है. प्रथम दृष्टया पथराव के चलते एक नागरिक की मौत हुई है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. आगे की जांच जारी है.”
हिंसा फैलने के बाद, व्यवस्था बहाल करने और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)