UP नगर निकाय चुनाव : ‘नई नवेली दुल्हन’ ने जीता नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव

Photo: Social Media

The Hindi Post

रामपुर (उत्तर प्रदेश) | जब मामून शाह को पता चला कि रामपुर शहरी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित कर दी गई है तो उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया. मामून वैसे तो  दिल से कांग्रेसी है पर उनको पार्टी ने टिकट नहीं दिया. इसलिए नामांकन करने की अंतिम तिथि से ठीक दो दिन पहले उन्होंने सना खानम से निकाह कर लिया. मामून ने यह भी सुनिश्चित किया कि वह अपनी बेगम सना के लिए टिकट का इंतजाम करे ताकि वो चुनाव लड़ सके.

सना और मामून शाह ने 15 अप्रैल को शादी की और अगले दिन दोनों आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.

सना खानम ने 43,115 वोट हासिल कर बीजेपी उम्मीदवार डॉ. मुसर्रत मुजीब को 10,958 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया. वो अब रामपुर नगर पालिका परिषद की नई अध्यक्ष बन गई है. सना आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर चुनाव लड़ी थी.

रामपुर नगर निकाय में अध्यक्ष की सीट पिछले दो दशकों से समाजवादी पार्टी (सपा) के पास थी. यह वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता आजम खान का गढ़ है.

इस चुनाव की बात करे तो भाजपा उम्मीदवार को 32,157 मत मिले, वहीं सपा की फातिमा जबी 16,269 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रही.

मामून ने मीडिया से बात करते हुए कहां, “सालों तक मैंने एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कड़ी मेहनत की और इस बार सक्रिय राजनीति में उतरने का फैसला किया. लेकिन आखिरी समय में जिस सीट से चुनाव लड़ने की मेरी आकांक्षा थी वह महिलाओं के लिए आरक्षित हो गई.”

अपने “सपने” को पूरा करने के लिए मामून ने तुरंत शादी करने का फैसला किया. उन्होंने कहा, “यह सब अचानक हुआ (शादी). जैसा भगवान ने चाहा वैसा हुआ. मुझे मेरा जीवन साथी मिला जो मेरे जैसा ही सोचता है.”

उन्होंने कहा, “हम दोनों का एक जैसा ही नजरिया है और वो है लोगों की सेवा करना.”

लेकिन सब कुछ इतना आसान नहीं था.

मामून ने कहा, “कांग्रेस ने नौसिखिए को टिकट देने से इनकार कर दिया. मेरे शुभचिंतक और दोस्त फैसल लाला (रामपुर में AAP के जिला अध्यक्ष) मेरी पत्नी को टिकट देने पर राजी थे. हम पति-पत्नी भी सहमत हो गए. हमें खुशी है कि रामपुर के लोगों ने हमें अपना आशीर्वाद दिया.”

फैसल लाला ने कहा, “सना AAP के लिए एक आदर्श उम्मीदवार थी. हम ऐसे लोगों की तलाश करते हैं जो ईमानदार, मेहनती हों और पार्टी के मूल्यों को लागू कर सकें.”

स्नातकोत्तर तक की शिक्षा प्राप्त सना रामपुर की रहने वाली हैं. शनिवार को मतदाताओं ने उन्हें शादी का सबसे बड़ा तोहफा दिया.

सना ने कहा, “मैं अब उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए काम करूंगी.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!