एयर इंडिया के विमान में महिला यात्री को बिच्छू ने मारा डंक, कंपनी ने जारी किया बयान

Air India (1)

File Photo | IANS

The Hindi Post

एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी है. फ्लाइट में एक महिला यात्री को बिच्छू ने डंक मार दिया.

यह घटना 23 अप्रैल को तब घटी जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-630 नागपुर से मुंबई जा रही थी.

एयर इंडिया ने इस घटना के लिए खेद जताया है और महिला यात्री से माफी मांगी है. बताया जा रहा है कि महिला सकुशल है.

एयर इंडिया ने शनिवार को एक बयान में कहा कि हवाईअड्डे पर उतरने के बाद यात्री को एक डॉक्टर ने देखा और बाद में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इलाज मिलने के बाद उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद, विमान की जांच की गई और उसमें बिच्छू पाया गया. इसके बाद कीट नियंत्रण की उचित प्रक्रिया की गई.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!