दिल्ली: कार के बोनट पर 3 किलोमीटर तक शख्स को घसीटता रहा चालक, पुलिस ने दर्ज किया केस

The Hindi Post

देश के राजधानी दिल्ली में एक चौंकाने वाली घटना हुई है. यहां बीती रात करीब 11 बजे आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह की ओर आ रही एक कार के बोनट पर व्यक्ति को करीब 2-3 किलोमीटर तक घसीटा गया.

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में युवक को कार के बोनट पर लटका हुआ देखा जा सकता है. इस युवक की पहचान गोविंदपुरी निवासी चेतन के रूप में हुई है.

इस घटना में चेतन (30) बाल-बाल बच गया और उसको कोई चोट नहीं आई है.

पुलिस के अनुसार, रात 12.12 बजे आश्रम चौक पर एक दुर्घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली. इसके तुरंत बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) राजेश देव ने कहा, “फोन करने वाले युवक चेतन ने पुलिस को बताया कि वह अपनी टैक्सी चला रहा था, जिसे आश्रम चौक पर एक एसयूवी ने मामूली टक्कर मार दी थी.”

जब चेतन ने एसयूवी को रोकने की कोशिश की तो उसके चालक, जिसकी पहचान बिहार के डुमरी जिले के निवासी रामाचल (35) के रूप में हुई है, ने घटनास्थल से भागने का प्रयास किया.

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, “चेतन रामचल को मौके से जाने से रोकने के लिए एसयूवी के बोनट पर चढ़ गया. पर रामचल रुका नहीं. उसने गाड़ी आगे बढ़ा दी. इस दौरान चेतन SUV के बोनट पर लटका रहा. एक पीसीआर वैन ने SUV को ओवरटेक करके उसको रोका जिसके बाद चेतन बोनट से नीचे उतरा.”

“चेतन की शिकायत पर, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (तेज ड्राइविंग) और 336 (ऐसा कोई भी कार्य करना जो मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालता है) के तहत एसयूवी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!