UP नगर निकाय चुनाव EVM से कराने को हाईकोर्ट में चुनौती

प्रतीकात्मक फोटो (आईएएनएस)

The Hindi Post

सहारनपुर (यूपी) | सहारनपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश में ईवीएम के माध्यम से नगरपालिका चुनाव कराने की संवैधानिक वैधता को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दी है.

याचिकाकर्ता हरपाल सिंह के अनुसार, “ईवीएम के माध्यम से मतदान कराने का राज्य चुनाव आयोग का निर्देश कानून की नजर में ठीक नहीं है. इसलिए ईवीएम के माध्यम से चुनाव कराना अवैध है.”

याचिकाकर्ता के वकील अखिलेश कुमार राजभर ने कहा, “चुनाव के लिए चल रही प्रक्रिया के कारण मामले में तत्काल सुनवाई की जाए. यूपी के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, यूपी शहरी विकास विभाग और राज्य चुनाव आयोग को मामले में प्रतिवादी बनाया गया है.”

इस बीच, चार और 11 मई को होने वाले चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और मंगलवार से नामांकन कराने का काम शुरू हो गया है. जिला मुख्यालयों पर ईवीएम भी पहुंचने लगी हैं.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!