प्रधानमंत्री की डिग्री का मामला: केजरीवाल पर कोर्ट ने लगाया 25,000 का जुर्माना, दिल्ली के मुख्यमंत्री बोले “अनपढ़ या कम पढ़े लिखे …”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात उच्च न्यायालय के उस फैसले पर प्रतिक्रिया दी हैं जिसमें उन्हें सूचना के अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षिक योग्यता के बारे में जानकारी मांगने पर 25,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा. गुजरात हाई कोर्ट ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल पर जुर्माना लगा दिया. उनको यह राशि गुजरात राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पास जमा करानी होगी.
केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, “क्या देश को ये जानने का भी अधिकार नहीं है कि उनके PM कितना पढ़े हैं? कोर्ट में इन्होंने डिग्री दिखाए जाने का ज़बरदस्त विरोध किया। क्यों? और उनकी डिग्री देखने की माँग करने वालों पर जुर्माना लगा दिया जायेगा? ये क्या हो रहा है? अनपढ़ या कम पढ़े लिखे PM देश के लिए बेहद ख़तरनाक हैं”.
क्या देश को ये जानने का भी अधिकार नहीं है कि उनके PM कितना पढ़े हैं? कोर्ट में इन्होंने डिग्री दिखाए जाने का ज़बरदस्त विरोध किया। क्यों? और उनकी डिग्री देखने की माँग करने वालों पर जुर्माना लगा दिया जायेगा? ये क्या हो रहा है?
अनपढ़ या कम पढ़े लिखे PM देश के लिए बेहद ख़तरनाक हैं https://t.co/FtSru6rddI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 31, 2023
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कहा, “आज ये साबित हो गया कि भारत के प्रधानमंत्री एक अनपढ़ प्रधानमंत्री हैं. जिस PM को 140 करोड़ लोगों ने चुनकर भेजा, उसकी डिग्री क्या है पता नहीं चलना चाहिए? डिग्री पूछने पर जुर्माना कर देते हैं? हास्यास्पद बयान देते हैं, न Science का पता है, न इतिहास-भूगोल पता है.”
आज ये साबित हो गया कि भारत के प्रधानमंत्री एक अनपढ़ प्रधानमंत्री हैं
जिस PM को 140 करोड़ लोगों ने चुनकर भेजा, उसकी डिग्री क्या है पता नहीं चलना चाहिए?
डिग्री पूछने पर जुर्माना कर देते हैं?
हास्यास्पद बयान देते हैं, न Science का पता है, न इतिहास-भूगोल पता है
—MP @SanjayAzadSln pic.twitter.com/ajsCi3Z2hO
— AAP (@AamAadmiParty) March 31, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क