बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने दर्ज किया केस

Photo: Social Media

The Hindi Post

जयपुर | राजस्थान की उदयपुर पुलिस ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुरुवार को उदयपुर में हुई धार्मिक सभा में उनके एक बयान को लेकर की है.

धर्मसभा के दौरान, शास्त्री ने लोगों से राजसमंद जिले के कुम्भलगढ़ किले में लगे हरे झंडों के स्थान पर भगवा ध्वज लगाने का आह्वान किया था.

पुलिस ने इसे धार्मिक हिंसा के लिए लोगों को उकसाना माना है. उनके बयान पर संज्ञान लेते हुए शहर के हाथीपोल थाने में मामला दर्ज किया गया है. उदयपुर के एसपी विकास शर्मा ने कहा कि उनका बयान भड़काऊ और विवादित है.

पुलिस अधिकारियों ने कहा – पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया जिससे समुदायों के बीच विवाद बढ़ा. इस बयान के बाद गुरुवार की रात कुम्भलगढ़ किले में कुछ युवकों ने उत्पात मचाने की भी कोशिश की. इनमें से 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन सभी के खिलाफ केलवाड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!