विकास मालू व उनके बेटे ने मेरे साथ रेप किया था, 2022 में मैंने घर छोड़ दिया था: विकास मालू की पत्नी का आरोप
बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी ने अपने पति और उनके बेटे विनीत पर उनके साथ रेप करने का आरोप लगाया है. ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विकास ने मेरा रेप करके मेरे साथ जबरदस्ती शादी कर ली. उन्होंने कहा मैंने वो तो सहन कर लिया पर जब उन्होंने घर में यह शुरू कर दिया कि मुझे उनके बेटे के साथ सोना पड़ेगा तो यह मेरे से बर्दाश्त नहीं हुआ.
उन्होंने कहा, “17 अक्टूबर 2022 को जब उनके बेटे ने रेप किया तो मैंने घर छोड़ने का फैसला कर लिया और मैं घर छोड़ कर आ गई.”
सतीश कौशिक के करीबी दोस्त विकास मालू पर पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
बयान दर्ज कराने के लिए बुलाएगी पुलिस #SatishKaushik #SatishKaushikDeathCase #VikasMalu pic.twitter.com/rzm1egpKTT
— News24 (@news24tvchannel) March 12, 2023
विकास मालू की पत्नी ने शक जताया है कि सतीश कौशिक की हत्या कथित तौर पर उनके पति ने की है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क