प्रयागराज की नैनी जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे की बढ़ाई गई सुरक्षा

Photo: IANS

The Hindi Post

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) | प्रयागराज की नैनी जेल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहाँ अतीक अहमद का बेटा अली अहमद बंद है.

जेल अधिकारियों ने दावा किया कि अली को जिस उच्च सुरक्षा वाले बैरक में रखा गया है वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

सीसीटीवी सेटों का एक व्यापक नेटवर्क स्थापित करने के अलावा, बैरकों के बाहर सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है जो बॉडी वियर कैमरों से लैस होते है.

अली का नाम करेली थाने में 2021 में रंगदारी मांगने और एक प्रॉपर्टी डीलर को धमकाने के आरोप में दर्ज किया गया था.

वह इस घटना के बाद फरार हो गया था. पिछले साल जुलाई में उसने प्रयागराज की एक अदालत में सरेंडर किया था.

हालांकि, पिछले तीन दिनों में अली से जेल परिसर में कोई मुलाकात करने नहीं आया.

जेल सूत्रों ने कहा कि अली अपनी बैरक चुपचाप बैठा रहता है. वो जेल कर्मचारियों के साथ भी बात नहीं करता है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!