बीजेपी ने कहा, जांच की आंच केजरीवाल की तरफ बढ़ते देख सिसोदिया ने दिया इस्तीफा
नई दिल्ली | दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक के लिए सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया था. तथाकथित शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया का नाम आने पर बीजेपी उनके इस्तीफे की मांग कर रही थी. सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद इस्तीफे की मांग ने जोर पकड़ लिया था. अब मनीष सिसोदिया ने इस्तीफा दे दिया है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इस इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया है.
मनीष सिसोदिया के पास शिक्षा और पीडब्ल्यूडी सहित कुल 22 मंत्रालय थे. उनकी गिरफ्तारी से मुख्यमंत्री केजरीवाल के सामने 22 मंत्रालयों को चलाने का संकट खड़ा हो गया है. बीजेपी सवाल कर रही है कि इन विभागों को अब कैसे चलाया जाएगा.
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया ने इस्तीफा तभी दिया जब कोई चारा नहीं बचा, आज AAP के पास कोई नैतिक अधिकार नहीं बचा है, यह मजबूरी का फैसला था, एक निर्णय जो बहुत देर से हुआ है …. अब जांच की आंच सीएम केजरीवाल के पास आ रही है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क