उमेश पाल हत्याकांड: दुकान में खरीददार बन कर इंतजार कर रहा था शूटर, CCTV में कैद हुआ यह हमलावर

CCTV फुटेज से लिया गया (सोशल मीडिया)

The Hindi Post

प्रयागराज (यूपी) में हुए उमेश पाल हत्याकांड में एक नया CCTV फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में एक शूटर एक दुकान में सामान खरीदने के बहाने पहुंचा होता है. फुटेज को देख कर पहले तो ऐसा लग रहा है कि जैसे यह शख्स खरीदारी करने आया है. पर असल में यह एक शूटर था. इस बात से पर्दा तब उठता है जब उमेश पाल अपनी कार से वहां पहुंचते है.

जैसे ही उमेश अपनी गाड़ी से उतारते है, यह शूटर दुकान के बाहर भागता है और फायरिंग करना शुरू कर देता है. इसके निशाने पर उमेश पाल होते है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दुकान के बगल की गाली में उमेश पाल का घर है. उमेश घर पहुंचे ही थे जब उन पर जानलेवा हमला हो गया. दरअसल, बदमाश हाई कोर्ट से ही उनके पीछे लगे हुए थे. वो किसी भी कीमत पर उमेश को जान से मार देना चाहते थे.

CCTV फुटेज से लिया गया (सोशल मीडिया)
CCTV फुटेज से लिया गया (सोशल मीडिया)

CCTV फुटेज में दिख रहा है कि यह शूटर टोपी लगाए हुए है. इस फुटेज में शूटर गोली मारता हुआ नजर आ रहा है. इस बदमाश का एक साथी झोले से आराम से बम निकालकर फेंकता हुआ दिख रहा है. इस घटना में उमेश पाल और उनके एक गनर की मौत हो गई.

उमेश पाल प्रयागराज के चर्चित राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह थे. वो हाई कोर्ट से ही अपने घर वापस लौटे थे जब उन पर हमला हुआ. पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट के अनुसार, उमेश पाल को सात गोलियां लगी थी. इसमें से छह गोलियां, उमेश के शरीर के पार निकल गई थी. शनिवार शाम को दारागंज घाट पर उमेश का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था थी.

CCTV फुटेज से लिया गया (सोशल मीडिया)
CCTV फुटेज से लिया गया (सोशल मीडिया)

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!