प्रयागराज : राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या, CCTV फुटेज आया सामने

उमेश पाल की फाइल फोटो (फोटो: सोशल मीडिया)

The Hindi Post

यूपी के प्रयागराज में एक बड़ी घटना घटी है. यहां तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल पर सरेआम बम और गोलियों से हमला कर दिया गया. यह घटना शुक्रवार शाम को हुई.

हमलावरों ने उमेश पाल पर कई राउंड फायरिंग की और फिर फरार हो गए. इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आ गया है.

इस हमले में उमेश पाल और उनके एक गनर की मौत हो गई. जबकि दूसरा गनर गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

25 जनवरी 2005 को प्रयागराज में राजू पाल की दिन दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस सनसनीखेज हत्याकांड में सीधे तौर पर तत्कालीन सांसद अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ का नाम सामने आया था.

दिवंगत विधायक राजू पाल की पत्नी पूजा पाल ने थाना धूमनगंज में हत्या का मामला दर्ज कराया था. उस रिपोर्ट में सासंद अतीक अहमद, उनके भाई अशरफ को नामजद किया गया था. उमेश पाल इसी केस के एक अहम गवाह थे. उनकी आज हत्या कर दी गई. उमेश की सुरक्षा में दो गनर्स (सुरक्षा कर्मी) तैनात थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो में से एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई है.

गौरतलब है कि राजू पाल 2005 के विधानसभा चुनाव में इलाहाबाद पश्चिम सीट से बसपा के टिकट पर विधायक बने थे, जो अतीक अहमद के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी. राजू पाल ने अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को हराया था.

करारी हार का बदला लेने के लिए राजू पाल का पीछा किया गया था और 25 जनवरी, 2005 को उन्हें दिनदहाड़े गोली मार दी गई थी.

मौजूदा समय में राजू पाल की पत्नी पूजा पाल समाजवादी पार्टी की विधायक हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!