कपड़े उतारकर महिला ANM कर रही थी विरोध प्रदर्शन, शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार

फोटो क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट (सांकेतिक तस्वीर)

The Hindi Post

राजधानी जयपुर में बुधवार को एक अजीब वाकया हुआ. यहां के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के सामने एक महिला निर्वस्त्र होकर डिवाइडर पर बैठ गई. 36 वर्षीय महिला ने ऐसा विरोध स्वरुप किया. महिला निर्वस्त्र होकर अपने एपीओ होने का विरोध कर रही थी.

दरअसल, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में 2020 से प्रतीक्षारत पोस्टिंग ऑर्डर (एपीओ) पर रखे जाने के विरोध में महिला ने अपने कपड़े उतर दिए थे. जानकारी सामने आई है कि महिला एक नर्स है.

राहगीरों ने महिला को कपड़े पहनने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया.

जल्द ही पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची और महिला को कपड़े पहनाकर थाने ले आई.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला की उम्र करीब 36 साल है.

पता चला है कि महिला ने अपनी एपीओ स्थिति के संबंध में कई बार एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी से बात की, लेकिन उन्हें अभी तक बहाल नहीं किया गया था.

यह भी पता चला कि वह शुरूआत में ब्यावर में तैनात थीं और उनका तबादला अजमेर कर दिया गया था.

महिला अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए जेएलएन मार्ग के डिवाइडर पर जाकर निर्वस्त्र होकर बैठ गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर किया गया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!