तोड़ दिया आजम खान और अखिलेश के नाम का पत्थर, कहा – सद्दाम और तालिबान का शासन खत्म

Photo: IANS

The Hindi Post

रामपुर | अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के प्रमुख फरहत अली खान को बापू मॉल में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता मोहम्मद आजम खान और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम वाली तख्ती को तोड़ने पर गिरफ्तार कर लिया गया है. फरहत अली खान ने रविवार को तख्ती को तोड़ने के लिए हथौड़े का इस्तेमाल किया था.

फरहत ने कहा कि आजम खान को वोट देने का अधिकार नहीं है और प्रशासन को उनके नाम की सभी पट्टिकाएं हटा देनी चाहिए.

उन्होंने मांग की कि प्रशासन आजम खान के नाम की सभी पट्टिकाओं को हटा दे और उनकी मांग पूरी नहीं होने पर खुद उन्हें तोड़ने की धमकी दी.

उन्होंने कहा, “वह आदमी (आजम खान) जिसने लोगों के घरों को तोड़ दिया और उन्हें अब एक अपराधी के रूप में दोषी ठहराया गया है. आजम के नाम की तख्ती लगी होना बड़ी बात है. वह देश में रहने लायक भी नहीं है. मैं मांग करता हूं कि प्रशासन राज्य में जहां-जहां भी उनके नाम की पट्टिकाएं लगी है उनको तोड़ दे वरना मैं उन सब को तोड़ दूंगा.”

फरहात ने आगे कहा, “सद्दाम और तालिबान का शासन समाप्त हो गया है और केवल राष्ट्रवाद का शासन है. केवल वे मुसलमान जो राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं, भारत में रहेंगे. मुझमें साहस था, इसलिए मैंने पट्टिका को तोड़कर दिखाया है. आजम खां के नाम की सभी तख्तियां जिले (रामपुर) से हटाई जाएंगी.”

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि फरहत अली के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

एसपी ने कहा, “रामपुर में बापू मॉल का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था. उनके और आजम खान के नाम पट्टिका पर लिखे गए थे. इसे फरहत अली खान ने हथौड़े से तोड़ा है.”

आईएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!