देश में पहली बार मिला लिथियम का भंडार
नई दिल्ली | देश में पहली बार जम्मू-कश्मीर में लिथियम का भंडार मिला हैं. खान मंत्रालय (मिनिस्ट्री ऑफ माइंस) को यहां के रियासी जिले के सलाल-हैमाना इलाके में करीब 59 लाख टन लिथियम का भंडार मिला है.
लिथियम एक अलौह धातु (वह सभी धातु जिसमे लोहे के कण नहीं पाये जाते हैं) जिसका मोबाइल फोन, पावर बैंक, लैपटॉप, डिजिटल कैमरा और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रिचार्बेल बैट्री में उपयोग किया जाता है. भारत लिथियम के लिए दूसरे देशों पर निर्भर है.
गुरुवार को हुई 62वीं सेंट्रल जियोलॉजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड (सीजीपीबी) की बैठक के दौरान इसकी रिपोर्ट (लिथियम का भंडार मिलने की रिपोर्ट) जम्मू-कश्मीर सरकार को सौंपी गई.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)