तुर्की में भूकंप के 2 दिन बाद 2 महीने का बच्चा मलबे के नीचे से सही सलामत निकाला गया, चूस रहा था अंगूठा
तुर्की में विनाशकारी भूकंप आने के दो दिन बाद, एक बच्चे को जिंदा बचा लिया गया है. यह बच्चा मलबे के नीचे था. इसलिए यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा “‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय”.
रेस्क्यू टीम ने इस बच्चे को बुधवार को मलबे के नीचे से निकाला. बच्चा जिंदा था और रेस्क्यू किए जाने के समय अंगूठा चूस रहा था.
अनादोलु एजेंसी द्वारा जारी एक वीडियो में बच्चे को अंगूठा चूसते हुए देखा जा सकता है. रेस्क्यू टीम ने बच्चे को तुरंत कंबल में लपेटा और उसे लेकर वहां से ले जाया गया.
2-month-old baby rescued alive from earthquake rubble. The youngest person rescued so far was sucking his thumb as rescuers wrapped him in a blanket
🕙 Rescued after 2 days
🚼 Baby is from quake’s epicenter, Elbistan
🤱 His mother was rescued earlier https://t.co/dOtt0Dn7l7 pic.twitter.com/vwkJzG0uOW— ANADOLU AGENCY (@anadoluagency) February 8, 2023
जानकारी के अनुसार, बच्चे को अस्पताल ले जाया गया. इस बच्चे की मां को पहले ही रेस्क्यू किया जा चुका था.
समाचार एजेंसी AP के अनुसार, तुर्की में आए जबरदस्त भूकंप से तुर्की और सीरिया में 19,300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोग घायल है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क