राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो’ का नारा लगाते हुए संसद पहुंचे कांग्रेस सांसद

File Photo

The Hindi Post

नई दिल्ली | लोक सभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के दौरान राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के सांसद ‘भारत जोड़ो ‘ का नारा लगाते हुए सदन पहुंचे.

दरअसल, लोक सभा में सुबह 11 बजे जब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू किया तो उस समय सत्ता पक्ष की बेंच की तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी समेत सरकार के मंत्री और भाजपा के सांसद बैठे हुए थे. वहीं विपक्षी बेंच की तरफ सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी समेत अन्य तमाम विपक्षी दलों के सांसद बैठे हुए थे.

वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के कई अन्य सांसदों ने सदन में प्रवेश किया. इस दौरान राहुल गांधी के पीछे आने वाले कांग्रेस के सांसद ‘भारत जोड़ो’ का नारा लगाते हुए नजर आए.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!