यौन उत्पीड़न के आरोप पर बोले कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह “…तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा..”
नई दिल्ली | भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण ने बुधवार को शीर्ष भारतीय पहलवानों द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि “अगर मेरे खिलाफ आरोप साबित हुए तो मैं खुद फांसी लगा लूंगा.”
बुधवार को जंतर-मंतर पर शीर्ष भारतीय पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह और कुश्ती संघ के खिलाफ प्रदर्शन किया था.
इससे पहले, बुधवार को स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का बेहद गंभीर आरोप लगाया था.
बृजभूषण ने संवाददाताओं से कहा, “जब मुझे पता चला कि पहलवान विरोध कर रहे हैं तो मुझे यह नहीं पता था कि आरोप हैं क्या?”
कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने कहा, “यह मेरे खिलाफ साजिश है और इसमें एक बड़े उद्योगपति का हाथ है. जब विनेश फोगाट हार गई थीं, तो मैं ही था जिसने उन्हें प्रेरित किया था.”
उन्होंने कहा, “मैं खिलाड़ियों से बात करूंगा. मैं किसी भी तरह की जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं. यौन उत्पीड़न कभी नहीं हुआ. अगर एक भी एथलीट सामने आकर यह साबित कर दे तो मैं फांसी लगा लूंगा.”
66 वर्षीय बृज भूषण ने यह भी कहा कि वह कुश्ती संघ के अध्यक्ष का पद नहीं छोड़ेंगे.
बृज भूषण ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि वह (विनेश) सभी आरोपों को लिख कर मेरे पास भेज देंगी और मैं उनका जवाब दूंगा. बाकी की जांच सीबीआई या पुलिस द्वारा की जा सकती है. यह एक बहुत बड़ा आरोप है.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस